Parag Desai passes away :
Parag Desai wagh Bakri |
Parag Desai wagh Bakri :
पराग देसाई की मृत्यु ब्रेन हेमरेज ( brain Hemreg) के कारण 22 तारीख को हों गई, आप को बता दें की 15 अक्टूबर को पराग देसाई मॉर्निग वॉक पर इस्कॉन के अम्बली रॉड पर निकले थे, तभी स्ट्रीट डॉग ने इन पर हमला किया,उस दौरान वो फिसल कर गिर गए, जिससे उनके सिर पे गंभीर रूप से चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल मे भरती करवाया गया, जब डॉक्टर में उनकी रिपोर्ट देखी तो उन्होंने गिरने के कारण उनके सिर में चोट लगने के कारण " ब्रेन हेमरेज" बताया. जिसके बाद उनका इलाज के दौरान 15 अक्टूबर को मृत्यु हों गई.
Parag Desai biography in hindi।
पराग देसाई बाग बाग ग्रुप के एक्सक्लूसिव डायरेक्ट के रूप में कार्यरत थे, जिन्होंने अपनी मास्टर डिग्री लंडन से हासिल करके 1995 मे भारत आने के बाद अपने फैमिली बिजनेस को के साथ जुड़ गए, पराग देसाई ने इस इंडस्ट्री मे तकरीबन 30 से ज्यादा का अनुभव था. कंपनी में सेल , मार्केटिंग , अंतरराष्ट्रीय निर्यात जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को करने में महारथ हासिल था. जिनके आने के बाद कंपनी ने देश के 24 राज्यो और 60 से अधिक देशों मे अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई,
Bagh Bakri Tea |
Parag Desai Networth:
साल 1995 में पराग देसाई ने बाग बकरी ग्रुप को जॉइन किया था. कंपनी में इनके आने से कई बड़े बदलाव देखे गई,जिनमे नई तकनीकों को समावेश किया गया। अपने प्रोडक्शन की प्रोसिंग से सप्लाई पर ध्यान दिया। जिस समय इन्होंने ने कंपनी को जॉइन किया था तब कंपनी का टर्नओवर महज 100 से 110 करोड़ के बीच था, मगर आज इस कंपनी का टर्नओवर 2000 से भी ज्यादा हैं,
Parag Desai wife:
पराग देसाई की परिवार मे उनकी पत्नी विदिशा और एक बेटी परीक्षा हैं, उनके बड़े भाई परेश देसाई हैं, जो इस वक्त कंपनी के चेयरमैन और डायरेटर भी हैं,
बाग बकरी के इतिहास के बारे में जानकारी.
पराग देसाई वाघ बकरी कंपनी एक प्रमुख चाय निर्माता कंपनी है, जिसका मुख्यालय भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद में स्थित है, यह कंपनी चाय और चाय संबंधित उत्पादों का निर्माण और वितरण करती है, और यह भारत के सबसे प्रमुख चाय बनने वाली कंपनी में इस ग्रुप का नाम आता हैं.