Jigna Vora Biography in hindi|Bigg Boss season 17 Contested Jigna Vora
क्राइम रिपोर्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली जिगना वोरा इन दोनों कॉलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर टेलीविजन शो बिग बॉस सीजन 17 की प्रतियोगी के रूप मे शामिल होने के कारण चर्चा में बनी हुई हैं. चलिए जानते है क्राइम रिपोर्टर जिगना वोरा के जीवन के बारे में.
Jigna Vora Photo |
Jigna Vora journalist:
जिगना वोरा एक समय देश की दबंग क्राइम रिपोर्टर के तौर पर अपना कैरियर की शुरुआत करती हैं. अपने रिपोर्टिंग करियर कई बड़े क्राइम रिपोर्टिंग को देश के सामने लाने में सफल भी रही. महज़ कुछ ही वर्षों मे उन्हे देश के बड़े क्राइम रिपोर्टर के तौर पर जानें जाना लगा. उस समय वो भारतीय अंग्रेजी अखबार " द एशियन एज" की मुबई ब्योरो की उप प्रमुख के पद पर थीं. उनके जीवन का टर्निग प्वाइंट 11 जून 2011 में आया. जब उनके ऊपर आरोप लगा की उन्होंने "छोटा राजन" के साथ मिल कर पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्याकांड में साथ दिया हैं. जिसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ मकोका के तहत छोटा राजन एवम 10 अन्य लोगों के उपर चार्जशीट दाखिल की गई.
Jigna Vora story Wikipedia:-
पीटीआई (Press Trust of India) के मुताबिक़ जिगना वोरा को सिंगल मदर होने के कारण इनके बेटे को देख भाल करने के कारण उन्हें 9 महीने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया. लेकिन यह केस काफ़ी वर्षों तक न्यायालय में चलता रहा. फाइनली उन्हें साल 2018 में उनपे लगे सारे आरोप खारिज कर दिए गए. लेकिन उन्हें और उनके परिवार काफ़ी लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी.
Jigna Vora Wikipedia in hindi| Jigna Vora Birthday कब हैं?
जिगना वोरा का जन्म 22 फरवरी 1974 को हुआ था. जिगना वोरा मूल रूप से गुजरात राज्य के भरूच शहर की रहने वाली थी. लेकिन उनका परिवार मुम्बई में रहता था. उनके जीवन में अहम भूमिका उनके दादा दादी की थीं. पढ़ाई में वो बचपन से ही वो मेघावी छात्रा थी।
Jigna Vora Education :
जिगना वोरा में अपनी पढ़ाई प्राथमिक शिक्षा मुंबई मे ही हैं. जिसके बार वो डीजी रूपारेल कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली हैं. जिसके बाद उन्होंने केजे सोमया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (KJ Soumya institute of Management) में मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा की पढ़ाई की हैं. हालाकि जिगना वोरा एक गुजराती वोरा कम्युनिटी की फैमिली से तालुक रखती हैं. गुजरात में वोरा कम्युनिटी की बड़ी सदियों से वेल एजुकेटेड रही हैं. जिगना वोरा गुजरात के भरूच शहर से मुम्बई अपने दादा दादी के पास गई वहां उन्होंने अपनी पढ़ाई को पुरी की.
Jigna Vora Newspaper |
Jigna Vora series hindi :
जिगना वोरा पर हंसल मेहता ने "Scoop" स्कूप नाम की एक webseries भी बनाई है जो हाल ही में नेटफ्लिक्स जैसे OTT प्लेट फार्म पर आई थी. यह पुरी वेब सीरीज जिगना वोरा के जीवन पर आधारित है। जिनमें उनके जीवन में होने वाले कठिन वक्त को बताया गया है.
Jigna Vora Book
Jigna Vora Book click here |
Jigna Vora webseries link:
Jigna Vora Instagram account
FAQ.
(1) Gigna Vora wedding or Marriage कब हुआ?
Ans. जिगना वोरा का मैरेज 1998 में हुआ था. जो 2004में तलक हो गया.
(2) Jigna Vora son Today का क्या नाम है?
Ans. Jigna Vora son का नाम मिसू हैं.
(3) jigna Vora age कितनी हैं?
Ans. Jigna Vora age 49 year हैं. क्यूंकि इनका जन्म 1974 में हुआ था.
(4) Jigna Vora Newspaper कौन सा था?
Ans. Jigna Vora Newspaper "The Asian Age" में काम करती थीं.
(5) Jigna Vora birth place कहां हैं?
Ans. Jigna Vora birth place Bharuchh ( Gujarat) में है.
इन्हें भी पढ़ें:
(2) Deepawali 2023 date से जुड़ा महत्त्वपूर्ण जानकारी
(3) k Annamalai Biography in hindi