Mrs World 2022, Sargam Kaushal instagram: 21 सालों बाद फ़िर देश में आया मिसेज वर्ल्ड ( Mrs World) का ताज। सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर देश और अपना नाम रोशन किया हैं। हाल हीं लास वेगास में चल रहे मिसेज वर्ल्ड Mrs World प्रतियोगिता में भारत की रहने वाली सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड ताज अपने नाम करके देश का गौरव बढ़ाया है। चलिए जानते हैं उनके मॉडल से मिसेज वर्ल्ड बनने के सफ़र मे बारे में।
Sargam Kaushal biography: Sargam Kaushal birthday 17 September 1990 को जम्मू कश्मीर राज्य में हुआ था। वो बचपन से ही एकप्रतिभाशाली व्यक्तित्व की मेघावी छात्रा थीं।जीवन की विभिनन परिस्थितियों का सामना उन्हें भी हर किसी की तरह करना पड़ा है। आज वो भारत ही नहीं बल्कि विश्व की अनेकों लोगो के लिए प्रेरणा की स्रोत बनी हैं।
Sargam Kaushal ka education| सरगम कौशल की पढ़ाई : -
सरगम कौशल की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा उन्हीं के होम टाउन जम्मू- कश्मीर के प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल मे ही हुई थी। उसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा जम्मू यूनिवर्सिटी मे इंगलिश लिटरेचर में मास्टर ( Post graduation) भी किया हैं।
सरगम कौशल का कैरियर ( career):-
पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें ने अपना करियर (career) एक शिक्षिका के रूप में शुरू किया। वो एक शिक्षिका के साथ साथ मॉडलिंग भी करती हैं । उनके मिसेज वर्ल्ड बनने के पीछे मुख्य कारण मॉडलिंग और उनके परिवाजनों में उनके पति की अहम भूमिका रही।
सरगम कौशल के पति|Sargam Kaushal husband:-
सरगम कौशल के पति भारत के नेवी कमांडर ( Nevy commander) के पद पर कार्यरत हैं। उनका विशेष भूमिका उनके मिसेज वर्ल्ड बनने में रही। जिनका उल्लेख उन्हों ने जीत के बाद सरगम कौशल ने किया।